व्यवस्थाविवरण 1:15 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

इसलिये मैं ने तुम्हारे गोत्रों के मुख्य पुरूषों को जो बुद्धिमान और प्रसिद्ध पुरूष थे चुनकर तुम पर मुखिया नियुक्त किया, अर्थात हजार-हजार, सौ-सौ, पचास-पचास, और दस-दस के ऊपर प्रधान और तुम्हारे गोत्रों के सरदार भी नियुक्त किए।

व्यवस्थाविवरण 1

व्यवस्थाविवरण 1:9-16