विलापगीत 3:61-66 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

61. हे यहोवा, जो कल्पनाएं और निन्दा वे मेरे विरुद्ध करते हैं, वे भी तू ने सुनी हैं।

62. मेरे विरोधियों के वचन, और जो कुछ भी वे मेरे विरुद्ध लगातार सोचते हैं, उन्हें तू जानता है।

63. उनका उठना-बैठना ध्यान से देख; वे मुझ पर लगते हुए गीत गाते हैं।

64. हे यहोवा, तू उनके कामों के अनुसार उन को बदला देगा।

65. तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा शाप उन पर होगा।

66. हे यहोवा, तू अपने कोप से उन को खदेड़-खदेड़कर धरती पर से नाश कर देगा।

विलापगीत 3