12. जल में जिस किसी जन्तु के पंख और चोंयेटे नहीं होते वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है॥
13. फिर पक्षियों में से इन को अशुद्ध जानना, ये अशुद्ध होने के कारण खाए न जाएं, अर्थात उकाब, हड़फोड़, कुरर,
14. शाही, और भांति भांति की चील,
15. और भांति भांति के सब काग,
16. शुतुर्मुर्ग, तखमास, जलकुक्कुट, और भांति भांति के बाज,
17. हवासिल, हाड़गील, उल्लू,
18. राजहँस, धनेश, गिद्ध,
19. लगलग, भांति भांति के बगुले, टिटीहरी और चमगीदड़॥