लूका 5:28-30 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

28. तब वह सब कुछ छोड़कर उठा, और उसके पीछे हो लिया।

29. और लेवी ने अपने घर में उसके लिये बड़ी जेवनार की; और चुंगी लेने वालों की और औरों की जो उसके साथ भोजन करने बैठे थे एक बड़ी भीड़ थी।

30. और फरीसी और उन के शास्त्री उस के चेलों से यह कहकर कुड़कुड़ाने लगे, कि तुम चुंगी लेने वालों और पापियों के साथ क्यों खाते-पीते हो?

लूका 5