लूका 20:27-31 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

27. फिर सदूकी जो कहते हैं, कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं, उन में से कितनों ने उसके पास आकर पूछा।

28. कि हे गुरू, मूसा ने हमारे लिये यह लिखा है, कि यदि किसी का भाई अपनी पत्नी के रहते हुए बिना सन्तान मर जाए, तो उसका भाई उस की पत्नी को ब्याह ले, और अपने भाई के लिये वंश उत्पन्न करे।

29. सो सात भाई थे, पहिला भाई ब्याह करके बिना सन्तान मर गया।

30. फिर दूसरे और तीसरे ने भी उस स्त्री को ब्याह लिया।

31. इसी रीति से सातों बिना सन्तान मर गए।

लूका 20