रोमियो 11:32-36 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

32. क्योंकि परमेश्वर ने सब को आज्ञा न मानने के कारण बन्द कर रखा ताकि वह सब पर दया करे॥

33. आहा! परमेश्वर का धन और बुद्धि और ज्ञान क्या ही गंभीर है! उसके विचार कैसे अथाह, और उसके मार्ग कैसे अगम हैं!

34. प्रभु कि बुद्धि को किस ने जाना या उसका मंत्री कौन हुआ?

35. या किस ने पहिले उसे कुछ दिया है जिस का बदला उसे दिया जाए।

36. क्योंकि उस की ओर से, और उसी के द्वारा, और उसी के लिये सब कुछ है: उस की महिमा युगानुयुग होती रहे: आमीन॥

रोमियो 11