यिर्मयाह 6:2-5 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

2. सिय्योन की सुन्दर और सुकुमार बेटी को मैं नाश करने पर हूँ।

3. चरवाहे अपनी अपनी भेड़-बकरियां संग लिए हुए उस पर चढ़ कर उसके चारों ओर अपने तम्बू खड़े करेंगे, वे अपने अपने पास की घास चरा लेंगे।

4. आओ, उसके विरुद्ध युद्ध की तैयारी करो; उठो, हम दो पहर को चढ़ाई करें! हाय, हाय, दिन ढलता जाता है, और सांझ की परछाईं लम्बी हो चली है!

5. उठो, हम रात ही रात चढ़ाई करें और उसके महलों को ढा दें।

यिर्मयाह 6