8. वह व्यक्ति दुचित्ता है, और अपनी सारी बातों में चंचल है॥
9. दीन भाई अपने ऊंचे पद पर घमण्ड करे।
10. और धनवान अपनी नीच दशा पर: क्योंकि वह घास के फूल की नाईं जाता रहेगा।
11. क्योंकि सूर्य उदय होते ही कड़ी धूप पड़ती है और घास को सुखा देती है, और उसका फूल झड़ जाता है, और उस की शोभा जाती रहती है; उसी प्रकार धनवान भी अपने मार्ग पर चलते चलते धूल में मिल जाएगा।