यहोशू 19:41-49 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

41. और उनके भाग के सिवाने में सोरा, एशताओल, ईरशमेश,

42. शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,

43. एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

44. एलतके, गिब्बतोन, बालात,

45. यहूद, बनेबराक, गत्रिम्मोन,

46. मेयर्कोन, और रक्कोन ठहरे, और यापो के साम्हने का सिवाना भी उनका था।

47. और दानियों का भाग इस से अधिक हो गया, अर्थात दानी लेशेम पर चढ़कर उस से लड़े, और उसे ले कर तलवार से मार डाला, और उसको अपने अधिकार में करके उस में बस गए, और अपने मूलपुरूष के नाम पर लेशेम का नाम दान रखा।

48. कुलों के अुनसार दानियों के गोत्र का भाग नगरों और गांवों समेत यही ठहरा॥

49. जब देश का बांटा जाना सिवानों के अनुसार निपट गया, तब इस्राएलियों ने नून के पुत्र यहोशू को भी अपने बीच में एक भाग दिया।

यहोशू 19