यहोशू 18:21-28 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. और बिन्यामीनियों के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार ये नगर मिले, अर्थात यरीहो, बेथोग्ला, एमेक्कसीस,

22. बेतराबा, समारैम, बेतेल,

23. अव्वीम, पारा, ओप्रा,

24. कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गांव मिले।

25. फिर गिबोन, रामा, बेरोत,

26. मिस्पे, कपीरा, मोसा,

27. रेकेम, यिर्पेल, तरला,

28. सेला, एलेप, यबूस (जो यरूशलेम भी कहलाता है), गिबत और किर्यत; ये चौदह नगर और इनके गांव उन्हें मिले। बिन्यामीनियों का भाग उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा॥

यहोशू 18