यहोशू 15:48-63 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

48. और पहाड़ी देश में ये हैं; अर्थात शामीर, यत्तीर, सोको,

49. दन्ना, किर्यत्सन्ना (जो दबीर भी कहलाता है),

50. अनाब, एशतमो, आनीम,

51. गोशेन, होलोन, और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

52. फिर अराब, दूमा, एशान,

53. यानीम, बेत्तप्पूह, अपेका,

54. हुमता, किर्यतर्बा (जो हेब्रोन भी कहलाता है, और सीओर;) ये नौ नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

55. फिर माओन, कर्मेल, जीप, यूता,

56. मिज्रेल, योकदाम, जानोह,

57. कैन, गिबा, और तिम्ना; ये दस नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

58. फिर हलहूल, बेतसूर, गदोर,

59. मरात, बेतनोत, और एलत को न; ये छ: नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

60. फिर किर्यतबाल (जो किर्यत्बारीम भी कहलाता है), और रब्बा; ये दो नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

61. और जंगल में ये नगर हैं, अर्थात बेतराबा, मिद्दीन, सकाका;

62. निबशान, लोनवाला नगर, और एनगदी, ये छ: नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

63. यरूशलेम के निवासी यबूसियों को यहूदी न निकाल सके; इसलिये आज के दिन तक यबूसी यहूदियों के संग यरूशलेम में रहते हैं॥

यहोशू 15