यहोशू 15:46-53 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

46. और एक्रोन से ले कर समुद्र तक, अपने अपने गांवों समेत जितने नगर अशदोद की अलंग पर हैं॥

47. फिर अपने अपने नगरों और गावों समेत अशदोद, और अज्जा, वरन मिस्र के नाले तक और महासमुद्र के तीर तक जितने नगर हैं॥

48. और पहाड़ी देश में ये हैं; अर्थात शामीर, यत्तीर, सोको,

49. दन्ना, किर्यत्सन्ना (जो दबीर भी कहलाता है),

50. अनाब, एशतमो, आनीम,

51. गोशेन, होलोन, और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

52. फिर अराब, दूमा, एशान,

53. यानीम, बेत्तप्पूह, अपेका,

यहोशू 15