यशायाह 3:16-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

16. यहोवा ने यह भी कहा है, क्योंकि सिय्योन की स्त्रियां घमण्ड करतीं और सिर ऊंचे किये आंखें मटकातीं और घुंघुरूओं को छमछमाती हुई ठुमुक ठुमुक चलती हैं,

17. इसलिये प्रभु यहोवा उनके सिर को गंजा करेगा, और उनके तन को उघरवाएगा॥

18. उस समय प्रभु घुंघुरूओं, जालियों,

19. चंद्रहारों, झुमकों, कड़ों, घूंघटों,

20. पगडिय़ों, पैकरियों, पटुकों, सुगन्धपात्रों, गण्डों,

21. अंगूठियों, नत्थों,

22. सुन्दर वस्त्रों, कुर्त्तियों, चद्दरों, बटुओं,

23. दर्पणों, मलमल के वस्त्रों, बुन्दियों, दुपट्टों इन सभों की शोभा को दूर करेगा।

24. और सुगन्ध की सन्ती सड़ाहट, सुन्दर कर्घनी की सन्ती बन्धन की रस्सी, गुंथें हुए बालों की सन्ती गंजापन, सुन्दर पटुके की सन्ती टाट की पेटी, और सुन्दरता की सन्ती दाग होंगे।

25. तेरे पुरूष तलवार से, और शूरवीर युद्ध में मारे जाएंगे।

26. और उसके फाटकों में सांस भरना और विलाप करना होगा; और भूमि पर अकेली बैठी रहेगी।

यशायाह 3