मरकुस 9:46-49 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

46. लंगड़ा होकर जीवन में प्रवेश करना तेरे लिये इस से भला है, कि दो पांव रहते हुए नरक में डाला जाए।

47. और यदि तेरी आंख तुझे ठोकर खिलाए तो उसे निकाल डाल, काना होकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना तेरे लिये इस से भला है, कि दो आंख रहते हुए तू नरक में डाला जाए।

48. जहां उन का कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।

49. क्योंकि हर एक जन आग से नमकीन किया जाएगा।

मरकुस 9