मरकुस 8:12-18 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

12. उस ने अपनी आत्मा में आह मार कर कहा, इस समय के लोग क्यों चिन्ह ढूंढ़ते हैं? मैं तुम से सच कहता हूं, कि इस समय के लोगों को कोई चिन्ह नहीं दिया जाएगा।

13. और वह उन्हें छोड़कर फिर नाव पर चढ़ गया और पार चला गया॥

14. और वे रोटी लेना भूल गए थे, और नाव में उन के पास एक ही रोटी थी।

15. और उस ने उन्हें चिताया, कि देखो, फरीसियों के खमीर और हेरोदेस के खमीर से चौकस रहो।

16. वे आपस में विचार करके कहने लगे, कि हमारे पास तो रोटी नहीं है।

17. यह जानकर यीशु ने उन से कहा; तुम क्यों आपस में यह विचार कर रहे हो कि हमारे पास रोटी नहीं? क्या अब तक नहीं जानते और नहीं समझते?

18. क्या तुम्हारा मन कठोर हो गया है? क्या आंखे रखते हुए भी नहीं देखते, और कान रखते हुए भी नहीं सुनते? और तुम्हें स्मरण नहीं।

मरकुस 8