मरकुस 6:53-56 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

53. और वे पार उतरकर गन्नेसरत में पहुंचे, और नाव घाट पर लगाई।

54. और जब वे नाव पर से उतरे, तो लोग तुरन्त उस को पहचान कर।

55. आसपास के सारे देश में दोड़े, और बीमारों को खाटों पर डालकर, जहां जहां समाचार पाया कि वह है, वहां वहां लिए फिरे।

56. और जहां कहीं वह गांवों, नगरों, या बस्तियों में जाता था, तो लोग बीमारों को बाजारों में रखकर उस से बिनती करते थे, कि वह उन्हें अपने वस्त्र के आंचल ही को छू लेने दे: और जितने उसे छूते थे, सब चंगे हो जाते थे॥

मरकुस 6