मरकुस 13:35-37 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

35. इसलिये जागते रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आएगा, सांझ को या आधी रात को, या मुर्ग के बांग देने के समय या भोर को।

36. ऐसा न हो कि वह अचानक आकर तुम्हें सोते पाए।

37. और जो मैं तुम से कहता हूं, वही सब से कहता हूं, जागते रहो॥

मरकुस 13