मत्ती 22:35-38 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

35. और उन में से एक व्यवस्थापक ने परखने के लिये, उस से पूछा।

36. हे गुरू; व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?

37. उस ने उस से कहा, तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख।

38. बड़ी और मुख्य आज्ञा तो यही है।

मत्ती 22