मत्ती 20:26-28 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

26. परन्तु तुम में ऐसा न होगा; परन्तु जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे, वह तुम्हारा सेवक बने।

27. और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने।

28. जैसे कि मनुष्य का पुत्र, वह इसलिये नहीं आया कि उस की सेवा टहल करी जाए, परन्तु इसलिये आया कि आप सेवा टहल करे और बहुतों की छुडौती के लिये अपने प्राण दे॥

मत्ती 20