5. और चेले पार जाते समय रोटी लेना भूल गए थे।
6. यीशु ने उन से कहा, देखो; फरीसियों और सदूकियों के खमीर से चौकस रहना।
7. वे आपस में विचार करने लगे, कि हम तो रोटी नहीं लाए।
8. यह जानकर, यीशु ने उन से कहा, हे अल्पविश्वासियों, तुम आपस में क्यों विचार करते हो कि हमारे पास रोटी नहीं?
9. क्या तुम अब तक नहीं समझे? और उन पांच हजार की पांच रोटी स्मरण नहीं करते, और न यह कि कितनी टोकिरयां उठाईं थीं?
10. और न उन चार हजार की सात रोटी; और न यह कि कितने टोकरे उठाए गए थे?