मत्ती 15:7-10 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

7. हे कपटियों, यशायाह ने तुम्हारे विषय में यह भविष्यद्वाणी ठीक की।

8. कि ये लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उन का मन मुझ से दूर रहता है।

9. और ये व्यर्थ मेरी उपासना करते हैं, क्योंकि मनुष्यों की विधियों को धर्मोपदेश करके सिखाते हैं।

10. और उस ने लोगों को अपने पास बुलाकर उन से कहा, सुनो; और समझो।

मत्ती 15