13. यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्ता और व्यवस्था भविष्यद्ववाणी करते रहे।
14. और चाहो तो मानो, एलिय्याह जो आनेवाला था, वह यही है।
15. जिस के सुनने के कान हों, वह सुन ले।
16. मैं इस समय के लोगों की उपमा किस से दूं? वे उन बालकों के समान हैं, जो बाजारों में बैठे हुए एक दूसरे से पुकारकर कहते हैं।