भजन संहिता 94:1-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. हे यहोवा, हे पलटा लेने वाले ईश्वर, हे पलटा लेने वाले ईश्वर, अपना तेज दिखा!

2. हे पृथ्वी के न्यायी उठ; और घमण्ड़ियों को बदला दे!

3. हे यहोवा, दुष्ट लोग कब तक, दुष्ट लोग कब तक डींग मारते रहेंगे?

4. वे बकते और ढ़िठाई की बातें बोलते हैं, सब अनर्थकारी बड़ाई मारते हैं।

5. हे यहोवा, वे तेरी प्रजा को पीस डालते हैं, वे तेरे निज भाग को दु:ख देते हैं।

6. वे विधवा और परदेशी का घात करते, और अनाथों को मार डालते हैं;

7. और कहते हैं, कि याह न देखेगा, याकूब का परमेश्वर विचार न करेगा॥

भजन संहिता 94