भजन संहिता 92:6-10 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

6. पशु समान मनुष्य इस को नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:

7. कि दुष्ट जो घास की नाईं फूलते- फलते हैं, और सब अनर्थकारी जो प्रफुल्लित होते हैं, यह इसलिये होता है, कि वे सर्वदा के लिये नाश हो जाएं,

8. परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

9. क्योंकि हे यहोवा, तेरे शत्रु, हां तेरे शत्रु नाश होंगे; सब अनर्थकारी तितर बितर होंगे॥

10. परन्तु मेरा सींग तू ने जंगली सांढ़ का सा ऊंचा किया है; मैं टटके तेल से चुपड़ा गया हूं।

भजन संहिता 92