भजन संहिता 85:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. हे यहोवा, तू अपने देश पर प्रसन्न हुआ, याकूब को बन्धुआई से लौटा ले आया है।

2. तू ने अपनी प्रजा के अधर्म को क्षमा किया है; और उसके सब पापों को ढांप दिया है।

3. तू ने अपने रोष को शान्त किया है; और अपने भड़के हुए कोप को दूर किया है॥

भजन संहिता 85