भजन संहिता 78:24-33 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

24. और उनके लिये खाने को मन्ना बरसाया, और उन्हे स्वर्ग का अन्न दिया।

25. उन को शूरवीरों की सी रोटी मिली; उसने उन को मनमाना भोजन दिया।

26. उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्खिनी बहाई;

27. और उनके लिये मांस धूलि की नाईं बहुत बरसाया, और समुद्र के बालू के समान अनगिनित पक्षी भेजे;

28. और उनकी छावनी के बीच में, उनके निवासों के चारों ओर गिराए।

29. और वे खाकर अति तृप्त हुए, और उसने उनकी कामना पूरी की।

30. उनकी कामना बनी ही रही, उनका भोजन उनके मुंह ही में था,

31. कि परमेश्वर का क्रोध उन पर भड़का, और उसने उनके हृष्टपुष्टों को घात किया, और इस्त्राएल के जवानों को गिरा दिया॥

32. इतने पर भी वे और अधिक पाप करते गए; और परमेश्वर के आश्चर्यकर्मों की प्रतीति न की।

33. तब उसने उनके दिनों को व्यर्थ श्रम में, और उनके वर्षों को घबराहट में कटवाया।

भजन संहिता 78