1. परमेश्वर यहूदा में जाना गया है, उसका नाम इस्राएल में महान हुआ है।
2. और उसका मण्डप शालेम में, और उसका धाम सिय्योन में है।
3. वहां उसने चमचमाते तीरों को, और ढाल और तलवार को तोड़कर, निदान लड़ाई ही को तोड़ डाला है॥
4. हे परमेश्वर तू तो ज्योतिमय है; तू अहेर से भरे हुए पहाड़ों से अधिक उत्तम और महान है।
5. दृढ़ मन वाले लुट गए, और भरी नींद में पड़े हैं;
6. और शूरवीरों में से किसी का हाथ न चला। हे याकूब के परमेश्वर, तेरी घुड़की से, रथों समेत घोड़े भारी नींद में पड़े हैं।