भजन संहिता 76:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. परमेश्वर यहूदा में जाना गया है, उसका नाम इस्राएल में महान हुआ है।

2. और उसका मण्डप शालेम में, और उसका धाम सिय्योन में है।

3. वहां उसने चमचमाते तीरों को, और ढाल और तलवार को तोड़कर, निदान लड़ाई ही को तोड़ डाला है॥

4. हे परमेश्वर तू तो ज्योतिमय है; तू अहेर से भरे हुए पहाड़ों से अधिक उत्तम और महान है।

भजन संहिता 76