भजन संहिता 20:7-9 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

7. किसी को रथों को, और किसी को घोड़ों का भरोसा है, परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा ही का नाम लेंगे।

8. वे तो झुक गए और गिर पड़े परन्तु हम उठे और सीधे खड़े हैं॥

9. हे यहोवा, बचा ले; जिस दिन हम पुकारें तो महाराजा हमें उत्तर दे॥

भजन संहिता 20