भजन संहिता 147:2-5 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

2. यहोवा यरूशलेम को बसा रहा है; वह निकाले हुए इस्राएलियों को इकट्ठा कर रहा है।

3. वह खेदित मन वालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम- पट्टी बान्धता है।

4. वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है।

5. हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है।

भजन संहिता 147