भजन संहिता 141:8-10 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

8. परन्तु हे यहोवा, प्रभु, मेरी आंखे तेरी ही ओर लगी हैं; मैं तेरा शरणागत हूं; तू मेरे प्राण जाने न दे!

9. मुझे उस फन्दे से, जो उन्होंने मेरे लिये लगाया है, और अनर्थकारियों के जाल से मेरी रक्षा कर!

10. दुष्ट लोग अपने जालों में आप ही फंसें, और मैं बच निकलूं॥

भजन संहिता 141