भजन संहिता 139:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है॥

2. तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है।

3. मेरे चलने और लेटने की तू भली भांति छानबीन करता है, और मेरी पूरी चालचलन का भेद जानता है।

भजन संहिता 139