भजन संहिता 135:4-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

4. याह ने तो याकूब को अपने लिये चुना है, अर्थात इस्राएल को अपने निज धन होने के लिये चुन लिया है।

5. मैं तो जानता हूं कि हमारा प्रभु यहोवा सब देवताओं से महान है।

6. जो कुछ यहोवा ने चाहा उसे उसने आकाश और पृथ्वी और समुद्र और सब गहिरे स्थानों में किया है।

7. वह पृथ्वी की छोर से कुहरे उठाता है, और वर्षा के लिये बिजली बनाता है, और पवन को अपने भण्डार में से निकालता है।

भजन संहिता 135