भजन संहिता 130:6-8 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

6. पहरूए जितना भोर को चाहते हैं, हां, पहरूए जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मैं यहोवा को अपने प्राणों से चाहता हूं॥

7. इस्राएल यहोवा पर आशा लगाए रहे! क्योंकि यहोवा करूणा करने वाला और पूरा छुटकारा देने वाला है।

8. इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से वही छुटकारा देगा॥

भजन संहिता 130