भजन संहिता 124:6-8 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

6. धन्य है यहोवा, जिसने हम को उनके दातों तले जाने न दिया!

7. हमार जीव पक्षी की नाईं चिड़ीमार के जाल से छूट गया; जाल फट गया, हम बच निकले!

8. यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, हमारी सहायता उसी के नाम से होती है।

भजन संहिता 124