भजन संहिता 119:149-152 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

149. अपनी करूणा के अनुसार मेरी सुन ले; हे यहोवा, अपनी रीति के अनुसार मुझे जीवित कर।

150. जो दुष्टता में धुन लगाते हैं, वे निकट आ गए हैं; वे तेरी व्यवस्था से दूर हैं।

151. हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएं सत्य हैं।

152. बहुत काल से मैं तेरी चितौनियों को जानता हूं, कि तू ने उनकी नेव सदा के लिये डाली है॥

भजन संहिता 119