भजन संहिता 119:14-18 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. मैं तेरी चितौनियों के मार्ग से, मानों सब प्रकार के धन से हर्षित हुआ हूं।

15. मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूंगा, और तेरे मार्गों की ओर दृष्टि रखूंगा।

16. मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा॥

17. अपने दास का उपकार कर, कि मैं जीवित रहूं, और तेरे वचन पर चलता रहूं।

18. मेरी आंखें खोल दे, कि मैं तेरी व्यवस्था की अद्भुत बातें देख सकूं।

भजन संहिता 119