8. जैसी वे हैं वैसे ही उनके बनाने वाले हैं; और उन पर भरोसा रखने वाले भी वैसे ही हो जाएंगे॥
9. हे इस्राएल यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है।
10. हे हारून के घराने यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है।
11. हे यहोवा के डरवैयो, यहोवा पर भरोसा रखो! तुम्हारा सहायक और ढाल वही है॥
12. यहोवा ने हम को स्मरण किया है; वह आशीष देगा; वह इस्राएल के घराने को आशीष देगा; वह हारून के घराने को आशीष देगा।
13. क्या छोटे क्या बड़े जितने यहोवा के डरवैये हैं, वह उन्हें आशीष देगा॥
14. यहोवा तुम को और तुम्हारे लड़कों को भी अधिक बढ़ाता जाए!