भजन संहिता 113:1-6 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. याह की स्तुति करो हे यहोवा के दासों स्तुति करो, यहोवा के नाम की स्तुति करो!

2. यहोवा का नाम अब से ले कर सर्वदा तक धन्य कहा जाय!

3. उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है।

4. यहोवा सारी जातियों के ऊपर महान है, और उसकी महिमा आकाश से भी ऊंची है॥

5. हमारे परमेश्वर यहोवा के तुल्य कौन है? वह तो ऊंचे पर विराजमान है,

6. और आकाश और पृथ्वी पर भी, दृष्टि करने के लिये झुकता है।

भजन संहिता 113