भजन संहिता 112:2-6 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

2. उसका वंश पृथ्वी पर पराक्रमी होगा; सीधे लोगों की सन्तान आशीष पाएगी।

3. उसके घर में धन सम्पत्ति रहती है; और उसका धर्म सदा बना रहेगा।

4. सीधे लोगों के लिये अन्धकार के बीच में ज्योति उदय होती है; वह अनुग्रहकारी, दयावन्त और धर्मी होता है।

5. जो पुरूष अनुग्रह करता और उधार देता है, उसका कल्याण होता है, वह न्याय में अपने मुकद्दमें को जीतेगा।

6. वह तो सदा तक अटल रहेगा; धर्मी का स्मरण सदा तक बना रहेगा।

भजन संहिता 112