फिलिप्पियों 3:15-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

15. सो हम में से जितने सिद्ध हैं, यही विचार रखें, और यदि किसी बात में तुम्हारा और ही विचार हो तो परमेश्वर उसे भी तुम पर प्रगट कर देगा।

16. सो जहां तक हम पहुंचे हैं, उसी के अनुसार चलें॥

17. हे भाइयो, तुम सब मिलकर मेरी सी चाल चलो, और उन्हें पहिचान रखो, जो इस रीति पर चलते हैं जिस का उदाहरण तुम हम में पाते हो।

फिलिप्पियों 3