प्रेरितों के काम 13:29-31 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

29. और जब उन्होंने उसके विषय में लिखी हुई सब बातें पूरी की, तो उसे क्रूस पर से उतार कर कब्र में रखा।

30. परन्तु परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया।

31. और वह उन्हें जो उसके साथ गलील से यरूशलेम आए थे, बहुत दिनों तक दिखाई देता रहा; लोगों के साम्हने अब वे भी उसके गवाह हैं।

प्रेरितों के काम 13