प्रेरितों के काम 11:1-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. और प्रेरितों और भाइयों ने जो यहूदिया में थे सुना, कि अन्यजातियों ने भी परमेश्वर का वचन मान लिया है।

2. और जब पतरस यरूशलेम में आया, तो खतना किए हुए लोग उस से वाद-विवाद करने लगे।

3. कि तू ने खतनारिहत लोगों के यहां जाकर उन से साथ खाया।

4. तब पतरस ने उन्हें आरम्भ से क्रमानुसार कह सुनाया;

5. कि मैं याफा नगर में प्रार्थना कर रहा था, और बेसुध होकर एक दर्शन देखा, कि एक पात्र, बड़ी चादर के समान चारों कोनों से लटकाया हुआ, आकाश से उतरकर मेरे पास आया।

6. जब मैं ने उस पर ध्यान किया, तो पृथ्वी के चौपाए और बनपशु और रेंगने वाले जन्तु और आकाश के पक्षी देखे।

7. और यह शब्द भी सुना कि हे पतरस उठ मार और खा।

प्रेरितों के काम 11