प्रेरितों के काम 11:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. और प्रेरितों और भाइयों ने जो यहूदिया में थे सुना, कि अन्यजातियों ने भी परमेश्वर का वचन मान लिया है।

2. और जब पतरस यरूशलेम में आया, तो खतना किए हुए लोग उस से वाद-विवाद करने लगे।

3. कि तू ने खतनारिहत लोगों के यहां जाकर उन से साथ खाया।

4. तब पतरस ने उन्हें आरम्भ से क्रमानुसार कह सुनाया;

प्रेरितों के काम 11