नीतिवचन 9:14-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. वह अपने घर के द्वार में, और नगर के ऊंचे स्थानों में मचिया पर बैठी हुई

15. जो बटोही अपना अपना मार्ग पकड़े हुए सीधे चले जाते हैं, उन को यह कह कह कर पुकारती है,

16. जो कोई भोला है, वह मुड़ कर यहीं आए; जो निर्बुद्धि है, उस से वह कहती है,

17. चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके छिपे की रोटी अच्छी लगती है।

नीतिवचन 9