2. मेरी आज्ञाओं को मान, इस से तू जीवित रहेगा, और मेरी शिक्षा को अपनी आंख की पुतली जान;
3. उन को अपनी उंगलियों में बान्ध, और अपने हृदय की पटिया पर लिख ले।
4. बुद्धि से कह कि, तू मेरी बहिन है, और समझ को अपनी साथिन बना;
5. तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है॥
6. मैं ने एक दिन अपने घर की खिड़की से, अर्थात अपने झरोखे से झांका,
7. तब मैं ने भोले लोगों में से एक निर्बुद्धि जवान को देखा;
8. वह उस स्त्री के घर के कोने के पास की सड़क पर चला जाता था, और उस ने उसके घर का मार्ग लिया।