नीतिवचन 3:17-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

17. उसके मार्ग मनभाऊ हैं, और उसके सब मार्ग कुशल के हैं।

18. जो बुद्धि को ग्रहण कर लेते हैं, उनके लिये वह जीवन का वृक्ष बनती है; और जो उस को पकड़े रहते हैं, वह धन्य हैं॥

19. यहोवा ने पृथ्वी की नेव बुद्धि ही से डाली; और स्वर्ग को समझ ही के द्वारा स्थिर किया।

20. उसी के ज्ञान के द्वारा गहिरे सागर फूट निकले, और आकाशमण्डल से ओस टपकती है॥

नीतिवचन 3