1. जब तू किसी हाकिम के संग भोजन करने को बैठे, तब इस बात को मन लगा कर सोचना कि मेरे साम्हने कौन है?
2. और यदि तू खाऊ हो, तो थोड़ा खा कर भूखा उठ जाना।
3. उसकी स्वादिष्ट भोजन वस्तुओं की लालसा न करना, क्योंकि वह धोखे का भोजन है।
4. धनी होने के लिये परिश्रम न करना; अपनी समझ का भरोसा छोड़ना।