नीतिवचन 2:8-11 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

8. वह न्याय के पथों की देख भाल करता, और अपने भक्तों के मार्ग की रक्षा करता है।

9. तब तू धर्म और न्याय, और सीधाई को, निदान सब भली-भली चाल समझ सकेगा;

10. क्योंकि बुद्धि तो तेरे हृदय में प्रवेश करेगी, और ज्ञान तुझे मनभाऊ लगेगा;

11. विवेक तुझे सुरक्षित रखेगा; और समझ तेरी रक्षक होगी;

नीतिवचन 2