निर्गमन 25:37-40 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

37. और सात दीपक बनवाना; और दीपक जलाए जाएं कि वे दीवट के साम्हने प्रकाश दें।

38. और उसके गुलतराश और गुलदान सब चोखे सोने के हों।

39. वह सब इन समस्त सामान समेत किक्कार भर चोखे सोने का बने।

40. और सावधान रहकर इन सब वस्तुओं को उस नमूने के समान बनवाना, जो तुझे इस पर्वत पर दिखाया गया है॥

निर्गमन 25